Stay Conneted

Company name कैसे रखे । 16 business brand name strategy  

Company name कैसे रखे ।  16 business brand name strategy in hindi 


 Company name कैसे रखे - नमस्कार दोस्तों marketingfunda में आप का स्वागत है। आज के इस पोस्ट में आपको Company name कैसे रखे । के पूरी जानकारी दूंगा किसी भी company naming के लिए बेस्ट और 16 business brand name strategy दूँगा जो आपके आपके नए startup के नाम को रखने में मदद करेगा।


Company-name-kaisy-rakhy

Company name कैसे रखे । 16 business brand name strategy in hindi 


वो क्या कारण है। बड़े  बड़े business compnany अपने brand का नाम किसलिए रखा उनके  compnay name के पीछे का रहस्य क्या है। उनके brand name की क्या strategy है

 हमेशा याद रखिये आपका नाम internet पे सबसे बड़ा aseset है। company name क्या रखें । जानने से पहले में आप से कुछ question पूछता हूं।  जब आप हिटलर का नाम सुनते है। तो आप के मन मे क्या आता है।

वही जब आप गाँधी जी और भगत सिंह के नाम सुनते ही तो आप के मन मे क्या आता है  समझ गए न नाम मे ही सब रखा है। इस लिए अपने business brand का naming के लिए brand name strategy का ध्यान दे और अपने स्टार्टअप के लिए । एक अच्छा नाम चुने ।

company name find  कैसे करे ।



Keep is short   नाम को छोटा रखे 


अब लम्बे नाम किसे याद रहते है। अगर नाम छोटा होगा तो वो लम्बे समय तक लोगो को याद रहेगा । इसलिए हो सके तो company Name  छोटा रखे जिससे वो esey तो spell हो सके और जिसको बोलना आसान हो।

 ये किसी भी company naming के समय सबसे ज्यादा जरुरी है । चलिये में आपको कुछ example देता हूं जिससे आपको समझ आ जाये ।

जैसे bmw, coke,fedex, mac, maggi ,audi ये सब बहुत छोटे नाम है। जिनको आप कभी भूल नही सकते ।

Keep it simple


नाम ऐसा हो जो सबको कम से कम समहज में आये। इसलिए  नाम को छोटा रखिये । और ध्यान रहे उसमे कोई unusual spelling  न हो जैसे s c h w a b इसमे नाम तो ठीक है। छोटा भी है। पर इनकी spelling इतनी अजीब है। कि याद ही नही रहेगा। तो ऐसे name को avoid करे।


Brand name  आपके business category  को indicate करता हो ।



 क्या आपकी company name कोई कैटगरी इंडिकेट करता है। जिससे पता चले company किस कैटगरी के prodect बनाती है। ये बहुत ही important point है।

आपके Company name से पता चलना चाहिए कि आप क्या करते है। चलिये में आपको इसका कुछ example देता हूं कि कैसे कुछ Company name से ही पता चल जाता है। उनका काम


  • Redbus.com 
  • Drugs.com
  • Sukun donuts 
  • Buyfurniture.com
  • Bigbrands.com
  • 99acres.com
  • Sun pharma
  • Herb life


  ये सब company name किसी खास कैटगरी को target कर रहे है। जिससे नाम सुनने पर ही पता चल रहा है । Company क्या सर्विस दे रही है। आपको भी ऐसा ही नाम चुनना चाहिए ।


Company name Unique | Memorable| Unforgettable होना चाहिए। 


क्या आपका कंपनी का नाम कुछ ऐसा हो सकता है। जो कभी किसी को भूले ही न नाम मे कुछ stickiness हो। नाम unique
हो तो कंपनी के लिए लम्बे समय तक अच्छा काम करता है।  आपको ऐसा बिलकुल नही करना कि कही से भी नाम अच्छा लगा और वही नाम अपने रख लिया ।

कुछ लोग तो ऐसा नाम रखते है। जिनका पता ही नही नही लगता कि ये कौन है। वो उनका नाम पहले से किसी ने रखा हुआ होता है। में आपको इसका कुछ उदाहरण देता हूं।


  • Yahoo
  • Amazon
  • Kodak
  • Apple
  • Google
  • Maggi


Alliterative  होना चाहिए 


अगर आपका नाम alliterative हो यानी कि दो नाम का पहला letter common हो तो उससे नाम याद रखना आसान हो जाता है। और उस कम्पनी का नाम लम्बे समय तक याद रहता है। चलिये   में आपको इसका कुछ उदाहरण देता हूं जिससे आपको समझ आयगा नाम कैसा हो।


  • Brand builder
  • Range Rover
  • Hero honda
  • American airline
  • Burberry
  • Blackberry
  • Tasty treat
  • Kit kat
  • Johnson & johnson
  • Minute maid
  • Ted talks
  • Best buy
  • Daredevil
  • Coca cola 
  • King kong
  • PayPal
  • Roadrunner
  • Block buster
  • Micky mouse


Company Name should indicate borader category


आपका नाम केवल curent business को न signifine करता हो थोड़ा बड़ा कैटेगरी को कवर करता हो थोड़ा बड़ा categary कवर करता हो । जैसे अगर  Uber का नाम आज ubertexi. com होता तो आज uber Eats नही होता न ही uber Logistics होता ।

उसी तरह amezon सुरु में केवल books बेचता था अगर उसने अपना नाम online books .com रखा होता तो आज इतनी बड़ी sarvice नही दे पाता केवल बुक्स ही बेचता रह जाता ।

 अमेज़न अभी बताने की जरुरत नही है। मुझ-को क्या क्या काम कर रहा है। हर चीज में घुस गया है। और सिर्फ घुसा नही पूरा कब्ज़ा कर लिया है।

उसी तरह किसी ने अपना business का नाम आगरा का लड्डू रखा अब वह जब  online जयेगा तो लोग यही मानेंगे यह तो सिर्फ लड्डू देता है। जबकि वह तो पूरा मिठाई भी आपके घर तक पहुंचने वाला है।

 personalised नाम भी रख सकते है।



इंडिया में इनका चलन काम है। पर कुछ बड़े नाम इसका उदाहरण है। जो अपने नाम पे companey को बहुत आगे ले गए देश की top companey tata grop aditya birla group ने भी किया पर विदेशों में इसका बहुत ही चलन है। 


आपके रोज काम आने वाली comapney भी तो किसी के नाम पे बना है। नही पता आपको वो कैन है। कोई बात नही में आपको बताता हूं। ये दुनियाभर में बहुत चलता है। ये सारे नाम के नाम पे रखे गए है।



  • Disney
  • Gillette
  • Jimmy coo
  • Abbott
  • Dell
  • Hp
  • Ford
  • Addidas
  • Boeing
  • Cadbury
  • Yanha
  • Tesla
  • Suzuki
  • Morgan Stanley
  • Colgate
  • Prada
  • Jp Morgan 
  • Casio
  • Levi's
  • Gucci
  • Kawasaki
  • Ferrari
  • Honda 


कंपनी नेम में  Ambiguity नही होना चाहिए 


किए भी companey का नाम सुनकर पता चलना चाहिए ।कि कंपनी कर क्या रही है। इसका एक उदाहरण देता हूं। जैसे एक मसाले कम्पनी का नाम शक्ति है । अब शक्ति और मसाला से क्या सम्बन्ध हो सकता है। ऐसे ही hianz एक sause का नाम है। पर नाम से तो पता ही नही चल रहा ।


Company Name catchy होना चाहिए 


अगर नाम कुछ catchy होगा तो ज्यादा अच्छा रहेगा। इसके फायदा ये है। कि ये लोगो के जबान पे चढ़ जाता है। बस फिर क्या है। अगर कभी भी उस prodect के बारे में बात होगी तो mind में वही company का नाम ही याद आएगा।

 जैसे अगर हम नूडल्स का नाम सुनते है तो हमे मैग्गी ही याद आती है। तो चाहिए कुछ फेमस company Name के उदाहरण देता हूं आपको

Google, swathi, maggi ,zipo godaddy,sony,yahoo coke, ये सब सबके जुबान पे है।


क्या आपका company name कोई clue दे सकता है।
 

नाम अगर कोई clue छोड़ दे तो अच्छा रहता है। जैसे किसी lawn order company का पता चलता है। कि ये lown का सारा काम कर सकता है। और pots & pan company में पता चलता है। कि यहाँ बर्तन की बात हो रही है।


क्या आपका का company किसी की Desire पूरा करेगा ।


आपके कंपनी से किसी को कोई Benefit होने वाला है। या किसी की कोई Desire पूरा होने वाला है। जैसे loan approved.com जिसमे कोई loan ले सकता है। body trim fat blaster आदि नाम से पता चलता है।

 कि कंपनी आपको पतला करने में मदद करेगी ऐसा ही कुछ आपके नाम मे हो तो बहुत ही अच्छी बात है।

कभी कभी लोग किसी नाम की spelling गलत कर देते है। उससे होता ये है। कि लोगो के दिमाग मे वो बैठ जाते है। में आपको इसका उदाहरण देता हूं
जैसे लोग zero को xero लिख दिया इस तरह cloud को kloud लिख दिया

Name में कुछ Rhyming  हो जाये 


Name में कुछ rhyming हो जा ये जिससे लोग आपके नाम से कुछ गा सके।


  • Lunch bunch
  • Crunch munch
  • Ronald's mc Donald's
  • Fire wire
  • Stubhub
  • Seven Eleven
  • Shake n bake
  • Ding dong


दूसरे ब्रान्ड को देखे कैसे उन्होंने अपना ब्रांड का नाम रखा।


आपको chek करना है। बाकी  brand ने अपने name कैसे रखा ।  जैसे amazon एक नदी का नाम है। vodafone का मतलब है। voice ,data and telephone ऐसी ही  volswagen का मतलब है। people cars ।

Comapny Name का domain availability check   करे।
 

Domain Name आपको अपने कंपनी को internet पे लाने में बहुत जरूरी है। इसलिए comapny Name को चुनने के पहले domain availability ज़रुर check करे । ऐसा न हो आपके चुने हुए comapny Name को किसी ने पहले से registered  कर लिया हो । मे ने इस पोस्ट पे domain name कैसे चुने में इसके बारे में विस्तार से बता रखा है। आप अपने Name को तय करने से पहले इस पोस्ट को ज़रुर पढ़े ।


अंतिम शब्द

तो दोस्तो आज के पोस्ट Company name कैसे रखे । 16 business brand name strategy in hindi में जाना आपके Company के लिए अच्छा सा Name कैसे चुने। आसा है । ये लेख से आपको अपने company nameing में जरूर सहायता मिलेगी । लेख से सम्बंधित सुझाव को आप कॉमेंट बॉक्स में बता सकते है। इस लेख को सोशल मीडिया पे अपने मित्रों के साथ जरुर साझा करें।





Post a Comment

0 Comments